धनतेरस 2021 #4
सोहपुर बाज़ार दिनांक 03/11/2021 धनतेरस का दिन और सोंहपुर गांव का बाजार "कोरोना महामारी के बाद एक नई शुरुआत है ... यह शुरुवात हर्ष और उल्लास की है जब लोगो के चेहरों में ख़रीदारी के लिए नई ख़ुशी दिखी"। भीड़ बाजार की शुरआत में कम हैं हरिओम चाट वाले की दुकान का दृश्य दीये बेचने वाले इस आस में बैठे हैं की इनके दिये इस वर्ष अच्छे से बिक जाये ये है हमारे गांव में आने वाले मिर्चा भजिया और आलू गुंडा वाले भैया , इनके दुकान में में बिकने वाले मिर्चा भजिया और आलू गुंडा के स्वाद के आगे किसी और की नहीं चलती। गुपचुप चाट वालो का तो धंधा मार खा जाता है। वैसे तो इनके दुकान में शाम तक कुछ भी नहीं बचता , लेकिन ये वर्ष इनके लिए खास रहा और आमदनी भी इनकी तगड़ी हो गयी हैं। परमेश्वर कपड़ा वाले को हमारे गा...